खनन माफिया महेंद्र राजपूत पर विकलांग किसान से दबंगई दिखाने के गंभीर आरोप!

हमीरपुर के जिगनी गांव में दबंग बालू माफिया एवं खनन पट्टे का ठेकेदार जबरन दबंगई के बल पर दिव्यांग किसान के खेत से बालू के ओवरलोड ट्रकों को जबरन निकाल रहा है। दिव्यांग किसान के द्वारा मना करने पर नाराज बालू माफिया ने दिव्यांग किसान के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीड़ित ने राठ तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।

किसान का आरोप माफिया निकलवाता है बालू के ओवरलोड ट्रक

किसान मनोहर पुत्र धनीराम ने राठ तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि मौजा जिगनी के गाटा संख्या 1083 में उसकी कृषि भूमि है। जिस पर बालू खदान की खंड संख्या 2 का ठेकेदार एवं बालू माफिया महेन्द्र जबरन उसके खेतों से बालू के ओवरलोड ट्रकों को निकलवा रहा है।

परेशान किसान ने एसडीएम राठ से लगाई न्याय की गुहार

दबंग महेंद्र अपने आप को गरौठा विधायक का भतीजा बताकर दबंगई करते हुए गाली गलौज करता है। जब उसने दबंग महेंद्र को खेत से बालू के ओवरलोड ट्रकों की निकासी करने का विरोध किया तो दबंग महेंद्र उसके साथ गाली गलौज करते हुए लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो गया। राठ तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में उप जिलाधिकारी का कहना है कि प्रकरण की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

 

BY: News Desk 

Web sitesi için Hava Tahmini widget