उत्तराखंड : केदारनाथ पैदल मार्ग पर अचानक ढहा ढाबा, श्रद्धालु हुए घायल

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बीते दिन केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्थित एक ढाबे के अचानक ढह जाने से उसे अंदर बैठे मध्य प्रदेश और हरियाणा के सात तीर्थयात्री घायल हो गए है।

 

हादसे की जानकारी देते हुए रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग पर मीठा पानी के पास हुआ है। यहां स्थित एक ढाबा अचानक भरभराकर ढह गया और उसके अंदर बैठे श्रद्धालु मलबे के नीचे दब गए। हादसे की खबर मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को घायल अवस्था में बाहर निकाला। घायलों को तुरंत गौरीकुंड लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद यहां से उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।

 

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार, घायलों की पहचान ग्वालियर निवासी रीना यादव (36), उनके पुत्र निकान्त यादव (14), कार्तिक यादव और ग्वालियर निवासी रेखा यादव (35), उनके पुत्र आराध्य यादव (13), श्रेयांश यादव (13) के रूप में हुई है । एक अन्य श्रद्धालु की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी उज्ज्वल भाटिया (23) के रूप में हुई है ।

19°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark