वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनपद और यातायात पुलिस द्वारा वाहनों में लगे हूटर/ सायरन/ लाल नीली बत्ती/ ब्लैक फिल्म/प्रेशर हार्न लगाने वालों के विरूद्ध की जा रही है विधिक कार्यवाही की गई।
दरअसल, उत्तर प्रदेश शासन एवं यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश के आदेश निर्देशों के क्रम में वाहनों में हूटर/सायरन/लाल नीली बत्ती/ब्लैक फिल्म/प्रेशर हार्न लगाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनपदीय/यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न स्थानों / मुख्य चौराहों पर गाडी में नियम विरूद्ध / अवैधानिक रूप से लगे हूटर / सायरन / लाल नीली बत्ती / ब्लैक फिल्म/ प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वाले वाहनों की चैकिंग करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा मौके पर ही हूटर/सायरन/प्रेशर होर्न/लाल नीली बत्ती उतरवाकर वाहन चालकों को भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी जा रही है। जनपद में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
समस्त वाहन चालकों से मुजफ्फरनगर पुलिस अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने वाहनों पर अवैधानिक रूप से हूटर / सायरन / लाल नीली बत्ती / ब्लैक फिल्म/ प्रेशर होर्न का प्रयोग न करें अन्यथा आपके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।