हमीरपुर : CM योगी के निर्देश के बाद एक्टिव हुई पुलिस, कर दी ये बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अफसरों के साथ बैठक में दिए गए निर्देश के बाद पुलिस सड़कों पर उतर आई है। जिसके बाद हूटर और सायरन का इस्तेमाल कर हुड़दंग मचाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में हमीरपुर पुलिस हर चौराहे और हर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने में जुटी है। इस संबंध में पुलिस गाड़ियों पर लगे हूटर,काली फिल्म को हटाने के अलावा जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रही।

 

 

 

CM ने बैठक में दिए ये निर्देश

सीएम ने बैठक में कहा कि वाहन सरकारी हो या निजी, उनमें प्रेशर हॉर्न या हूटर नहीं बजना चाहिए. जिनके पास है उसे तत्काल हटाया जाए। वीआईपी कल्चर किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। आदेश मिलते ही यूपी पुलिस तत्काल सड़कों पर उतर आई।

 

यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने बताया कि वाहनों में हूटर और बत्ती चेक की जा रही है। जो वाहन मानक के अनुरूप नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब तक हमीरपुर शहर में प्रतिदिन 180 से 200 चालान किए जा रहे है, वाहनों में लगे हूटर हटवाए जा रहे है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget