सोनकपुर थाना पुलिस ने घर में घूस कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी शाने हैदर के कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी और नगदी बरामद की हैं।
एसपी क्राइम सुभाष चन्द्र गंगवार ने शनिवार को चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी शाने हैदर कुल्फी बेचने का काम करता हैं। कुल्फी बेचने के दौरान आरोपी ने अलीनगर निवासी आरिफ के घर की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, सोनकपुर थाना प्रभारी किरनपाल सिंह,उप निरीक्षक मोहित कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
एसपी क्राइम सुभाष चन्द्र गंगवार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अलीनगर निवासी मोहम्मद आरिफ द्वारा उनके घर में चोरी की घटना के संबध में 12 जून को केस दर्ज करवाया गया था, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी, शनिवार को ग्राम महमूदपुर माफी निवासि शाने हैदर को गिरफ्तार किया है। आरोपी शाने हैदर ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि 5 जून को हल्की बारिश हो रही थी इस दौरान वह मोहम्मद आरिफ के घर खिड़की का शीशा तोड़कर घुस गया और घर में रखी तिजोरी को चोरी कर ले गया, आरोपी ने तिजोरी में रखे आभूषण और नगदी निकालकर खेत में छुपा दिया।
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शाने हैदर कुल्फी बेचने का काम करता हैं, उसने आरिफ की पत्नी को बैग में सामान ले जाते वक्त देख लिया था, शाने हैदर ने कुल्फी बेचने के दौरान घर की रेकी की और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया, पुलिस ने शान ए हैदर के कब्जे से 1 गले का हार, 2 टॉप्स, 2 अंगूठी, 1 नथनी, 1 सोने का टीका, 1 जोड़ी चांदी की पाजेब, टूटी हुई तिजोरी और दस हज़ार रुपए की नगदी बरामद की हैं, पुलिस ने आरोपी शाने हैदर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया हैं।