नोएडा : उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से लाया गया 800 किलोग्राम गांजा पुलिस ने पकड़ा, तीन तस्कर किए गिरफ्तार

नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर के एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 800 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, ये गांजा तस्कर उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर उन्हें दवाईयों के नीचे छुपाकर सप्लाई किया करते थे। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

 

पुलिस ने दी क्या जानकारी

पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-58 कि प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार और उनकी टीम ने सुदामा चौधरी पुत्र मदन चौधरी, अनीश पुत्र जाकिर तथा प्रवीण पासवान पुत्र विश्व हरि को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर एक ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा 800 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।

 

 

 

 

पुलिस के अनुसार, इस गैंग का सरगना सुदामा चौधरी है। जो इससे पहले भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद इसने बिहार जाकर अपना संगठन बनाया और इसने गांजा तस्करी शुरू कर दी।

 

तस्करों से पूछताछ की गई तो पता चला दवाइयां को ढोने वाली गाडिय़ों के जरिए गांजा तस्करी करते हैं। यह लोग दवाई के नीचे गांजा छुपाकर उड़ीसा ,आंध्र प्रदेश से गांजा तस्करी करके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लाते हैं। ये गांजा उच्च क्वालिटी का है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget