खेल : बाबर के भाई पर क्यों फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा !

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को भारत से करारी हार मिली। हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान की टीम के हारने के बाद भी पूर्व क्रिकेटर अपनी बदतमीजियों से बाज नहीं आए। दरअसल, जब न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान का मैच चल रहा था तो पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और बाबर आजम के चचेरे भाई कामरान अकमल ने सिख धर्म पर विवादित टिप्पणी कर दी, जिसके बाद हरभजन सिंह ने उन्हें करारा जवाब दे दिया।

 

दरअसल, कामरान अकमल एक शो में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले में आखिरी ओवर से पहले अर्शदीप सिंह पर कमेंट करते हुए कहा कि अर्शदीप सिंह 20वां ओवर फेंकेंगे और वो रन लुटा भी सकते हैं। ये कहते-कहते उन्होंने सिख धर्म का अपमान करने की कोशिश की।

 

जिसके बाद हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि कामरान अकमल तेरे ऊपर लानत है। तुम्हें अपना मुंह खोलने से पहले सिख धर्म के इतिहास के बारे में जानना चाहिए। हम सिखों ने तुम्हारी मां और बहनों को घुसपैठियों से बचाया है। उस वक्त 12 बज रहे थे। तुम्हें शर्म आनी चाहिए। थोड़ा आभार करो।

Web sitesi için Hava Tahmini widget