देश भर में आम चुनाव की आचार संहिता खत्म हो चुकी है और जनपद संभल में भी आचार संहिता को हटाया जा चुका है। इसी को देखते हुए जनपद संभल की चंदौसी में बाल श्रम के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया। जिसमें बच्चों का आर्थिक और शैक्षणिक पुनर्वासन किया जाएगा।
इस विषय में जानकारी देते हुए चेकिंग अभियान को लीड कर रहे अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत ऐसे बच्चों का दो तरीके से पुनर्वासन किया जाएगा। एक आर्थिक और दूसरा शैक्षणिक आर्थिक के तहत इन बच्चों के माता-पिता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही शिक्षा प्राप्त नहीं कर रहे बच्चों को डीआईओएस और बीएसए के माध्यम से शैक्षणिक पुनर्वासन किया जाएगा।