उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल अमेठी सीट के रुझानों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस प्रत्याशी और गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने बंपर बढ़त बनाए रखी है। दोपहर तक इस सीट से किशोरी लाल ने लगभग एक लाख वोटों की बढ़त बनाई। रुझानों में मिली बंपर बढ़त के बाद किशोरी लाल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि ‘अमेठी के लोगों के साथ सपा और कांग्रेस गठबंधन के लोगों ने मेरा काफी साथ दिया। मेरी जीत का क्रेडिट गांधी परिवार को जाता है, वे हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे। अमेठी गांधी परिवार की भूमि है किशोरी लाल शर्मा की नहीं।’
अमेठी में विनम्रता चलेगी, अहंकार नहीं
बातचीत के दौरान जब किशोरी लाल शर्मा से पूछा गया कि उनके इस प्रदर्शन का राज क्या है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘अमेठी में विनम्रता चलेगी, अहंकार नहीं। राजीव गांधी जब भी यहां होते थे तो वह हमेशा लोगों के साथ विनम्रता से बातचीत किया करते थे। सही मायनों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने अमेठी में मेरा खूब साथ दिया है। हालांकि, मेरी जीत का पूरा श्रेय प्रियंका गांधी को जाता है।’