बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में बीते कुछ दिनों में हीट वेव की चपेट में आकर हुई लगभग 2 दर्जन लोगों की मौत और बेहतासा गर्मी के बीच हीट वेव के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रेसवार्ता कर जिले के नागरिकों से तेज धूप और गर्म हवाओं के बीच चल रही लू से बचाव करने की अपील की है। साथ ही वेवजह बाहर न निकलने व बाहर निकलने पर अहतियात बरतने के लिए जागरूक किया है।
महोबा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशाराम ने प्रेसवार्ता कर कहा कि बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान बढ़ रहा है। यहां पर 48 डिग्री तापमान होने के चलते आम जनमानस को बेहद सावधानी बरतनी की आवश्यकता है। घरों से निकलते वक्त लोगों को भरपेट भोजन और पानी के साथ छाता लेकर घरों से बाहर निकलना चाहिए इस तरह के छोटे-छोटे उपाय के माध्यम से वह आप अपने-अपने बच्चों और परिवार की हीट वेव की चपेट में आने से बचाव कर सकते हैं। हीट वेव के प्रभाव में आकर अब तक दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग जिला अस्पताल के तमाम वार्डों में हीट बेव के शिकार होकर अपना उपचार कर रहे हैं। इस बीमारी से बचाव के लिए आपकी सावधानी आपको बेहतर बना सकती है।