उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी मैदान में टक्कर देने उतरे मशहूर कॉमेडियन और यूट्यूबर श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हो गया है। बता दें बीते दिन मंगलवार को श्याम रंगीला ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया था। लेकिन शपथपत्र न देने के कारण श्याम रंगीला का नामांकन खारिज कर दिया गया।
वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे ये तय था, अब साफ़ हो गया
दिल ज़रूर टूट गया है, हौंसला नहीं टूटा है ।
आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया ।
मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी यहाँ देता रहूँगा, शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है pic.twitter.com/aB6AZqLGqv— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 15, 2024
नियम अनुसार सारे डॉक्यूमेंट
गौरतलब है कि कॉमेडियन ने मंगलवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि मेरे पास चुनाव में नामांकन करने के नियम अनुसार सारे डॉक्यूमेंट हैं, लेकिन नामांकन नहीं करने दे रहे हैं। लेकिन शाम होते-होते श्याम रंगीला ने फिर एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने नामांकन कर दिया है। वही दूसरी ही दिन खबर ये आई कि श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हो गया है।