वाराणसी : तो इस वजह से हुआ श्याम रंगीला का पर्चा खारिज बोले- ‘दिल ज़रूर टूट गया लेकिन हौंसला नहीं…’

उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी मैदान में टक्कर देने उतरे मशहूर कॉमेडियन और यूट्यूबर श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हो गया है। बता दें बीते दिन मंगलवार को श्याम रंगीला ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया था। लेकिन शपथपत्र न देने के कारण श्याम रंगीला का नामांकन खारिज कर दिया गया।

 

 

 

नियम अनुसार सारे डॉक्यूमेंट
गौरतलब है कि कॉमेडियन ने मंगलवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि मेरे पास चुनाव में नामांकन करने के नियम अनुसार सारे डॉक्यूमेंट हैं, लेकिन नामांकन नहीं करने दे रहे हैं। लेकिन शाम होते-होते श्याम रंगीला ने फिर एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने नामांकन कर दिया है। वही दूसरी ही दिन खबर ये आई कि श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हो गया है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget