उत्तर प्रदेश : BJP जिलाध्यक्ष की पत्नी ने दरोगा पर लगाया अभद्रता का आरोप, बोले- ‘क्या औकात है तुम्हारी…’

2024 लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है। यूपी की शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल है जिसमें कानपुर के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी नेता और दारोगा के बीच तीखीं बहस होती नजर आ रही है।

 

दारोगा पर लगाया अभद्रता का आरोप
आपको बता दें कि कानपुर में वोटिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात दारोगा और बीजेपी नगर अध्यक्ष के बीच हुई तीखी नोंकझोक हुई है। परिवार के साथ वोट डालने आए भाजपा नगर अध्यक्ष की पत्नी के साथ दारोगा पर अभद्रता का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, मतदान कक्ष से भाजपा नेता की पत्नी रोते हुए बाहर निकलीं। भाजपा नेता की वहां मौजूद दारोगा से तीखीं बहस हो गई। भाजपा नेता ने यहां तक कह दिया कि अगर मैंने कानून तोड़ा है तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए। दारोगा के सॉरी बोलने के बाद भी भाजपा नेता का गुस्सा कम होते नहीं दिखा।

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget