महोबा : बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की वजह से जर्जर हो चुके पुल से नीचे गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत, चालक घायल

बुंदेलखंड के महोबा में सिचाई विभाग की नहर पर बने पुल से ट्रैक्टर गिर गया, जिससे एक युवक की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया। गाँव के पास हुई दुर्घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण नहर के पास एकत्रित हो गए और डीएम एसपी को मौके पर बुलाने के साथ ही गाँव में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों का निकलना बंद कराने के आश्वासन के बाद ही शव निकालने की जिद पर अड़ गए। हालांकि मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

बता दें ये मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नगाराघाट गाँव के बाहर बनी सिचाई विभाग की नहर का है। जहाँ नहर पर बने पुल से ट्रैक्टर गिरने से ट्रैक्टर में सवार 25 वर्षीय भगबली की दबकर मौत हो गई, जबकि चालक खेमचंद घायल हो गया। इस दर्दनाक हादसे की खबर लगते ही एकत्रित हुए सैकड़ों ग्रामीण बालू लदे ट्रक बंद कराने की माँग को लेकर मौके पर पहुँच गए। वहीं घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस शव को निकालने के लिए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करती नजर आई, लेकिन ग्रामीण डीएम एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए । हालांकि सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की वजह से नहर पर बना पुल छतिग्रस्त हो चुका है, जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं होतीं हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें भी जर्जर हो चुकीं हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी जिलाप्रशासन ओवरलोड ट्रकों पर लगाम नहीं लगा रहा है। यही वजह है कि बेखौफ माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन, परिवहन कर रहे हैं।  ग्रामीणों का कहना है कि खदानों से ट्रैक्टरों में भरकर गाँव के बाहर से ट्रकों को लोड कराया जाए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget