कचहरी परिसर में पीआरडी जवान ने महिला अधिवक्ता के साथ की मारपीट, अधिवक्ताओं में आक्रोश

बुंदेलखंड के महोबा में लेनदेन के विवाद को लेकर महिला पीआरडी जवान ने कचहरी में महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट के बाद एकत्रित हुए अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ गया। जिसके बाद पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पीआरडी जवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है |

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर की है, जहाँ महिला पीआरडी जवान मधु ने पैसों के लेनदेन को लेकर बस्ते पर बैठी महिला अधिवक्ता विमलेश कुमारी की सरेआम पिटाई कर दी , और अधिवक्ताओं के एकत्रित होने पर मौके से फरार हो गई | कचहरी परिसर में हुई मारपीट की वारदात में महिला अधिवक्ता बुरी तरह घायल हो गई, जिसके बाद साथी अधिवक्ताओं द्वारा महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया |

पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि उसने पीआरडी महिला कर्मी को 25 हजार रुपये उधार दिए थे, और कई बार माँगने के बाद भी पीआरडी कर्मी उसके पैसे नहीं लौटा रही थी, पैसे माँगने वह उसके घर गई थी, इसी से नाराज होकर कचहरी परिसर में उसके साथ मारपीट कर दी | कचहरी में अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट से आक्रोशित अधिवक्ता कार्यवाही की माँग को लेकर कोतवाली पहुँच गए | पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पीआरडी कर्मी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है |

 

BY: NEWS DESK

Web sitesi için Hava Tahmini widget