यूपी के गाजियाबाद जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दारोगा ई-रिक्शा चालक से बदसलूकी करते हुए बीच सड़क पर उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए नजर आ रहे है। युवक चीख-चिल्ला रहा है लेकिन दारोगा है कि रहम करने को तैयार नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दारोगा (एसआई) का नाम भानु प्रकाश है। वहीं, ई-रिक्शा चालक का नाम सोहेल है। वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे दारोगा भानु प्रकाश ई-रिक्शा चलाकर गुजर-बसर करने वाले सोहेल से मारपीट कर रहा है। वह सोहेल के बाल पकड़कर खींच रहा है, वहीं सोहेल उससे छोड़ने की विनती कर रहा है, चीख रहा है।
फिलहाल वीडियो के लेकर लोगों ने नाराजगी जहिर करते हुए ई-रिक्शा चालक को पीटने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करनी की मांग की है।
इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि एक दारोगा द्वारा एक ई-रिक्शा चालक को पीटने का वीडियो सामने आया है, जिसकी जांच उन्हें सौंपी गई है। पूछताछ की जा रही है। दारोगा और पीड़ित को बुलाया गया है।
एसीपी पूनम मिश्रा का कहना ये भी है कि वीडियो में दरोगा भानु प्रकाश , ई-रिक्शा चालक से मारपीट करता नजर आ रहा है जो व्यवहारिक तौर पर गलत होने के साथ ही पुलिस नियमों के मुताबिक भी गलत है। मामले में जांच की जा रही है विधिक कार्यवाही की जाएगी।