गाजियाबाद : 5 साल से सगी बेटी के साथ रेप करता रहे पिता, घर से भागकर कोर्ट पहुंची पीड़िता तो हुआ खुलासा

यूपी के गाजियाबाद में मां की मौत के बाद एक पिता पिछले 5 साल से अपनी बेटी से दरिंदगी करता रहा। हैरानी की बात ये है कि बेटी जब पहली बार प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात करा दिया। जब दूसरी बार गर्भवती हुई तो पिता ने बेटी के बाल कटवा दिए, ताकि वो घर से बाहर न निकले और कोई लड़का उसकी तरफ देखे भी नहीं।

 

कैसे भी करके हिम्मत जुटाकर 16 अप्रैल को लड़की रात में किसी तरह घर से भाग गई और पूरी रात रेलवे स्टेशन पर रही। अगली सुबह सीधे कोर्ट में पहुंच गई और आपबीती बताई। पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला एकदम सही निकला। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी पिता को 20 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।

 

बता दें ये दर्द भरी घटना गाजियाबाद के कस्बा मोदीनगर की। जहां 18 वर्षीय पीड़ित दलित लड़की ने बताया, “घर में पिता के अलावा छोटा भाई है। साल 2018 में बीमारी के चलते मेरी मां का निधन हो गया। मां की अर्थी घर से उठी। उसके अगले ही दिन से पिता की मुझ पर नियत बिगड़ गई। मां के निधन से मैं तनाव में थी। सोने के लिए नींद की गोलियां लेती थी। पिता ने इसी बात का फायदा उठाया और मेरे साथ रेप करना शुरू कर दिया। जब पहली बार मुझे अपने साथ हो रहे गंदे काम का पता चला तो सबसे पहले मैंने मौसी को बताया।

 

उन्होंने तभी थाना मोदीनगर में शिकायत दी। लेकिन फैमिली वालों ने वहां पैसे देकर मामला मैनेज कर लिया। इसके बाद मैं गर्भवती हो गई। परिवार के अन्य सभी सदस्यों ने मिलकर सहारनपुर के हॉस्पिटल में मेरा अबॉर्शन करा दिया। अबॉर्शन के सारे डॉक्यूमेंट भी फैमिली वालों ने जला दिए, ताकि कोई सुबूत न रहे। इस घटना के बाद मैं मोहल्ले, ट्यूशन, स्कूल में ये बात बताती रहती थी, लेकिन किसी ने मुझे सपोर्ट नहीं किया।”

 

मामले में क्या बोली पुलिस ?
इस मामले में जानकारी देते हुए गाजियाबाद पुलिस के DCP विवेक चंद यादव ने बताया कि लड़की ने जो आरोप लगाए, उनकी प्रारंभिक जांच कराई गई। जांच में सभी आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर उसके पिता, भाई, तीन ताऊ और चाचा सहित 6 के खिलाफ IPC सेक्शन-376, 377, 323, 504, 506, 313, 120बी और पॉक्सो एक्ट में 19 अप्रैल 2024 को थाना मोदीनगर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी लड़की के पिता को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में परिवार के अन्य लोग इसलिए आरोपी बनाए गए हैं, क्योंकि उन्हें पहले से इस घटना की जानकारी थी और कोई विरोध नहीं किया। न ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। DCP के अनुसार, लड़की का मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है। अब उसके CWC के समक्ष बयान कराए जा रहे हैं।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget