खेल : RCB की हार के बाद क्या रोने लगे विराट कोहली ?

आईपीएल 2024 में आरसीबी को छठी बार हार मिल गई है। दरअसल, चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने आरसीबी को महज 25 रनों से हराया लेकिन बड़ी बात ये है कि इस टीम के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 287 रन लुटा दिए। इस हार के बाद अब बेंगलुरु का प्लेऑफ की रेस में पहुंचना मुश्किल है और यही कारण है कि टीम के ड्रेसिंग रूम में मानो मातम सा पसरा हुआ था। विराट कोहली तो काफी गम में नजर आ रहे थे।

 

आरसीबी की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में एक मीटिंग हुई। जिसमें हेड कोच एंडी फ्लावर आए और उन्होंने टीम के सकरात्मक पहलुओं पर बातचीत की। फ्लावर ने बताया कि उनकी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य होने के बावजूद अंत तक हार नहीं मानी। फ्लावर ने दिनेश कार्तिक की पारी को भी सराहा। कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन बनाए और अपनी पारी में इस खिलाड़ी ने 7 छक्के जड़े। फ्लावर ने कार्तिक की इस पारी को देख यहां तक कह दिया कि वो टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए अच्छी कोशिश कर रहे हैं। फ्लावर की इस बात को सुनकर कार्तिक खुश हो गए, वो मुस्कुराते नजर आए लेकिन विराट कोहली गमगीन थे।

 

दूसरी तरफ हार के बाद आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी ने कहा कि आरसीबी ने पावरप्ले में तो अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मिडिल ओवर्स में रन रेट को बढ़ाए रखने की जरूरत है। गेंदबाजों ने 30 से 40 रन ज्यादा खर्च कर दिए जिसके बाद 280 प्लस का टार्गेट चेज़ करना मुश्किल हो गया।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget