महोबा : BJP कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मोदी की गारंटी के नाम से जारी भाजपा के संकल्प पत्र के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी

बुंदेलखंड के महोबा में भाजपा भाजपा द्वारा मोदी की गारंटी के नाम से जारी किये गए संकल्प पत्र को लेकर प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार के दस वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए तीसरी बार सरकार में आने पर अलग अलग क्षेत्रों से लेकर युवाओं, किसानों, गरीबों व महिलाओं के लिए कई वादे किए गए। प्रेसवार्ता में मुख्य अतिथि लोकसभा समन्वयक व एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है, यही मोदी की गारंटी है। साथ ही उन्होंने लंबे समय से चली आ रही अलग बुंदेलखंड राज्य की माँग को लेकर कहा कि समय जरूर लग सकता है, लेकिन शीर्ष नेतृत्व इस बारे में विचार कर रहा होगा, और भाजपा ही बुंदेलखंड को राज्य बनाएगी।

 

लोकसभा चुनावों का समर सज चुका है, ऐसे में सभी पार्टियां जीत के लिए जोरशोर से प्रचार प्रसार में जुटीं हुईं हैं, और अपने-अपने चुनावी घोषणा पत्र से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहीं हैं। तो वहीं सत्ताधारी भाजपा ने भी मोदी की गारंटी के नाम से अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के निर्देश पर हमीरपुर महोबा लोकसभा सीट के समन्वयक व एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने महोबा मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पार्टी के संकल्प पत्र में दी गईं मोदी की गारंटियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के दस वर्षों के कार्यकाल में विकास की गंगा बही है, साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिला है। इसके अलावा दुनिया में भारत का कद बढ़ा है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गरीब परिवारों की सेवा, मध्यम वर्ग परिवारों का विश्वास, नारी शक्ति का सशक्तिकरण, युवाओं को अवसर, वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता, किसानों व श्रमिकों का सम्मान, सबका साथ सबका विकास, विश्व बंधु भारत, सुरक्षित व समृद्ध भारत, विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, विरासत भी विकास भी, स्वस्थ भारत, सुशासन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मोदी की गारंटी सहित अन्य कई बिंदुओं पर मोदी की गारंटी का वादा किया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget