छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला समेत अन्य जिलों में एक के बाद एक सूने मकान की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय ‘‘पत्थर गिरोह” का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 8 आरापियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरों के डेढ किलो चांदी, नगदी रकम के अलावा मोबाइल फोन और चोरी में उपयोग किये जाने वाले औजारों को बरामद किए है।
विभिन्न जगहों पर दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अपने बयान में रायगढ़ जिले के कृष्णा विहार कोलानी (थाना कोतरारोड़), ग्राम बेलारी, मुरालीपाली में जगह (थाना भूपदेवपुर), सांगीतराई (थाना जूटमिल) में चोरी के अलावा राज्य के अन्य कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।
बता दें इस गिरोह का मास्टर मांइड आलम सिंह बामनिया और सूर्या उर्फ सुअर मोहनिया है, जो पुलिस की गिरफ्त में हैं। ‘‘पत्थर गिरोह” के सदस्य घूम-घूम कर पहले घरों की रैकी और फिर घटना को अंजाम देते हैं। इस गैंग में शामिल 16 व्यक्तियों ने चोरी के लिये अलग-अलग 04 गैंग बनाया है।