छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम भटगांव में सड़क निर्माण पर स्टे लगाने से नाराज मनरेगा मजदूर जेवरा सिरसा चौकी पहुंचे। जंहा उन्होंने चौकी के सामने धरना दिया। इस दौरान अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा भी मजदूरों के साथ धरने पर बैठ गए। आपको बता दें दुर्ग विकासखंड के ग्राम भटगांव में मुक्ति धाम जाने वाली सड़क का संधारण कार्य के लिए मिट्टी निकाले जाने से बवाल मच गया।
दरअसल, सड़क निर्माण पर स्टे लगने से नाराज मजदूरों के साथ अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा भी धरने पर बैठ गए। जिसके बाद जनपद पंचायत सीईओ रूपेश पांडे ने मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मौके का निरीक्षण कर मामले को सुलझाया। बताया जाता है कि लगभग 10 लाख की लागत से मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य होना है, मामला जब बिगड़ा जब वृक्षारोपण की जाने वाली जगह से मिटटी निकाला जाने लगा, अब बवाल मचने के बाद मुक्तिधाम जाने वाली सड़क निर्माण के लिए अब सीपीटी के माध्यम से मिट्टी निकाले जाने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ और मजदूरों के अपना धरना बंद किया।