राजनीति : BJP के घोषणा पत्र को लेकर बोले राजनाथ सिंह – ‘मोदी की गारंटी सोने जैसी खरी…’

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में बीजेपी ने अपने विकसित भारत के संकल्प दोहराया है।

 

घोषणा पत्र को लेकर क्या बोले रक्षा मंत्री ?
घोषणा पत्र को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमने देशवासियों से किया हुआ हर वादा पूरा किया है। 2014 का संकल्प पत्र हो या फिर 2019 का घोषणा पत्र हो, पीएम मोदी की अगुवाई में हमने अपने हर संकल्प को पूरा किया है। मोदी की गारंटी सोने जैसी खरी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 5 सालों में संकल्पित भारत-सशक्त भारत के संकल्प को पूरा करने पर सफलतापूर्वक काम किया गया है। अब हम भारत के 140 करोड़ नागरिकों के सामने अपना नया संकल्प पत्र प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

 

रक्षा मंत्री आगे कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में जब हम 2014 का चुनाव लड़ने जा रहे थे तो उस समय मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था। पीएम मोदी के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए पार्टी का जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था, उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा गया था कि जो भी संकल्प हम देश के सामने रखें उसे हम पूरा करें। मुझे ये कहते हुए प्रसन्नता है कि 2019 में जो भी संकल्प हमने लिए आज 2024 तक उन सबको पूरा करने में हमने कामयाबी हासिल की है।

 

घोषणा पत्र को लेकर क्या बोले जेपी नड्डा ?

दूसरी तरफ मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 10 साल में जनहित में बहुत काम किए गए हैं। 60,000 नए गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया गया है और हर ओर बारहमासी सड़कें बनाई गई हैं। हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि गांव सशक्त होंगे, या ऑप्टिकल फाइबर गांव तक पहुंचेगा, लेकिन आज मुझे खुशी है कि आपके नेतृत्व में 1.2 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा दिया गया है और उन्हें इंटरनेट सुविधाओं से भी जोड़ा गया है। भारत की 25 करोड़ आबादी अब गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुकी है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, भारत में अत्यधिक गरीबी अब एक फीसदी से भी कम हो गई है।

 

हमारी सरकार में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई संपन्न
जेपी नड्डा ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये भी कहा कि “आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती है। डॉक्टर अंबेडकर ने अपना सारा जीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया। अंबेडकर के रास्ते पर चलते हुए भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में रहते हुए और ना रहते हुए, हमेशा इस सामाजिक लड़ाई को लड़ा है।

 

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget