मेरठ : भाजपा का पटका डाले दरोगा का फोटो वायरल, SSP ने किया सस्पेंड तो भाजपाइयों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के दरोगा हरीश गंगवार का एत फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो में दरोगा हरीश गंगवार भाजपा का पटका पहने भाजपाइयों के साथ खड़े नजर आ रहे है। फोटो के सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सवालों के घेरे में घिरी तो एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया। उधर, फोटो को लेकर दरोगा का कहना है कि उसके गले में जबरन भाजपा का पटका डाला गया। वो ड्यूटी पर था कोई प्रत्याशी का प्रचार नहीं कर रहा था। इसके बाद दरोगा ने भाजपाइयों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

 

भाजपा ने अरुण गोविल को बनाया है प्रत्याशी
दरअसल, मेरठ से भाजपा ने अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी की महिला पार्षद सहित कुछ लोग अरुण गोविल का प्रचार कर रहे थे। ये मामला तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। लेकिन फोटो अब वायरल होने पर यह कार्रवाई की गई है।

 

दरोगा ने मांगे अरुण गोविल के लिए वोट
बताया जाता है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दरोगा के गले में पटका डाल दिया। इसके बाद दारोगा व सिपाही के हाथ में भाजपा प्रत्याशी का पंफ्लेट देकर लोगों से उनके पक्ष में वोट मांगने को कहा। तो दारोगा व सिपाही ने कई राहगीरों को भाजपा प्रत्याशी का पंफलेट दे दिए। दोनों ने कई राहगीरों से वोट मांगे। दारोगा और सिपाही का यह वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।

 

फिलहाल इस मामले में वीडियो, फोटो के आधार पर दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। जबकि सिपाही हरिओम को क्लीनचिट दे दी गई। इस मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी संतोष कुमार को दी गई है, जो अपनी रिपोर्ट कप्तान के समक्ष पेश करेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget