नोएडा : 2 करोड़ रुपए के नकली तंबाकू के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, आलू की बोरियों में छिपाकर ले जाते थे तंबाकू

नोएडा सेक्टर-126 पुलिस और स्वाट-2 टीम ने संयुक्त रूप से अंतरराज्यीय प्रतिबंधित राज्यों में नकली तम्बाकू की तस्करी करने वाले 6 तस्करों को जेपी कट पुश्ता रोड से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 138 बोरों में लगभग 10 हजार किलो नकली तंबाकू बरामद किया है। ये लोग इतने शातिर थे कि आलू की बोरियों में नकली तंबाकू की सप्लाई करते थे। पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा है उसमें 16 बोरी आलू भी बरामद किया है।

 

मामले में क्या बोली पुलिस
इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि ये तंबाकू प्रतिबंधित राज्यों जैसे केरल और कर्नाटक में सप्लाई किया जाता था। इसलिए इस तंबाकू को दो गुना रेट पर ब्लैक किया जाता था। पकड़े गए तंबाकू की लागत लगभग 2 करोड़ रुपए है। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मनोज निवासी प्रतापगढ उप्र, रमेश भट्टी निवासी बैंगलोर, सैय्यद जबी उल्ला निवासी बंगलौर राज्य कर्नाटक, परम निवासी वजीराबाद दिल्ली, शिवम जैसवाल जिला प्रतापगढ़ और जाकिर हुसैन निवासी बंगलौर (कर्नाटक) के रुप में हुई है।

 

पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि नकली तम्बाकू को विकास उर्फ चाचा निवासी जगतपुर दिल्ली से खरीदकर ऐसे राज्यों में ले जाकर बेचे है। जहां पर तम्बाकू की बिक्री प्रतिबंधित है। इस प्रकार से तम्बाकू को लगभग 3 गुना कीमत में बेचा जाता है।

 

 

डीसीपी के अनुसार, साउथ में हंस छाप तंबाकू बड़ा ब्रांड है। इसलिए ये लोग इस ब्रांड की नकली रैपिंग का प्रयोग करते थे। ये लोग दिल्ली के वजीराबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में नकली तंबाकू बनाते थे और असली तंबाकू में कई प्रकार के केमिकल डाले जाते है लेकिन ये चूने से तंबाकू बनाकर उसे ब्रांडेड कंपनी के नकली रैपिंग में भरकर तस्करी करते थे।

 

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि केरल में कंपनी हंस छाप ब्रांड ने कापी राइट करवा रखा है। इसलिए तस्करों पर कॉपी राइट एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा रही है। ये लोग ट्रक के साथ एक कार भी चलती थी। ये कार नेविगेशन का काम करती थी। रास्ते में कोई बाधा या चेकिंग की जानकारी ट्रक ड्राइवर को बताती थी। ताकि ये सावधानी से वहां से ट्रक को पास कर सके।

 

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget