हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी प्रेमलता के साथ आज यानी मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में रणदीप सुरजेवाला और पवन खेड़ा समेत पार्टी नेताओं और समर्थकों की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए है। कांग्रेस में शामिल होने बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनका वापस आना ‘विचारधारा की वापसी’ है। ‘हम यहां हैं क्योंकि हम हरियाणा के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं और उन्होंने भी हमारा समर्थन किया है। पिछले दस वर्षों में, आपने (भाजपा) किसी को अपना नहीं बनाया। ‘
आगे उन्होंने ये भी कहा कि ‘यह केवल घर वापसी ही नहीं है… यह विचारधारा की वापसी है। अगर लोकतंत्र बचाना है तो हर आदमा को उठना पड़ेगा पार्टी छोड़ने से पहले मैं सोनिया गांधी से मिलकर क्षमा याचना करके गया था। फिर केंद्रीय मंत्री बना। मैं 10 साल बीजेपी में था लेकिन उनके खिलाफ यहां घटिया बातें नहीं करूंगा, ऐसी राजनीति बंद होनी चाहिए। मैंने हमेशा ऊपर वालों को नाराज करके राजनीति की है। हमारे मेनिफेस्टो पर राहुल गांधी की मुहर है।’
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का कहना है कि आज बीरेंद्र सिंह की घर वापसी हुई हो जो मेरे बड़े भाई के समान हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।