गौतमबुद्ध नगर : पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा 4.97 लाख कैश, आयकर विभाग को दी गई जानकारी

गौतमबुद्ध नगर में देर रात चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया। जिसमें रखे बैग से 4 लाख 97 हजार 500 रुपए कैश बरामद हुए है। इसका बिल या हिसाब पूछने पर चालक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस और एसएसटी टीम ने आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी और रकम को मालखाने में रखवा दिया गया।

 

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया कैश
बता दें कि थाना सेक्टर-58 पुलिस और एसएसटी टीम एनआईबी कट सेक्टर-62 के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दिल्ली की ओर से नोएडा में प्रवेश कर रही गाड़ी नंबर यूपी-14 डीजी 7040 इको स्पोर्ट्स कार को चेकिंग के रोका गया। संदिग्ध होने पर कार की तलाशी ली गई। इसमें से 4 लाख 97 हजार 500 रुपए कैश मिला। पुलिस के अनुसार, ये कार माखनजीत सिंह अरोड़ा चला रहे थे। माखन जीत सिंह लैंड ग्राफ गोल्फ लिंक रोड पांडव नगर गाजियाबाद के रहने वाले है। पुलिस और एसएसटी की टीम रकम का बिल और साक्ष्य मांगे लेकिन वो बताने में असमर्थ दिखे।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget