आईपीएल देखने वालों की जुबान से फिलहाल एक ही नाम सुनने को मिल रहे है जो है मयंक यादव। ये नाम फैंस को काफी उत्साहित भी कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि सिर्फ 21 साल के इस युवा भारतीय तेज गेंदबाज ने सिर्फ 2 मैचों में ही तूफानी रफ्तार से सनसनी फैला दी। जिसके बाद हर कोई सिर्फ इनकी ही बाते करता नजर आ रहा है। साथ ही एक सवाल जो लोगों के दिमाग में बना हुआ है कि क्या IPL 2024 में लगातार 2 बार सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड बना चुके मयंक क्या शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?
दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में मयंक यादव ने 10वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए 150 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार की गेंद से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यहीं नहीं अपने अगले ही ओवर की पहली गेंद 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से डालकर तो मयंक ने तहलका ही मचा दिया। बता दें ये इस सीजन की सबसे तेज गेंद थी।
अपने ही तोड़ दिया रिकॉर्ड
पंजाब के खिलाफ ऐसी शुरुआत के बाद हर कोई उनकी ही बातें कर रहा था और दोबारा उनकी बॉलिंग का इंतजार कर रहा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मंगलवार 2 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में भी मयंक का ऐसा ही कहर देखने को मिला और इस बार तो उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मयंक ने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डालते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। अपनी रफ्तार, तेज उछाल और सटीक लाइन से बेंगलुरु के बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना मुश्किल कर दिया था।