दिल्ली : किस चरण में दिल्ली में पड़ेंगे वोट ? जानें 7 लोकसभा सीटों का पूरा शेड्यूल

आज शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर देश में होने वाले लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सात सीटों पर वोटिंग पहले चरण यानी 19 अप्रैल को की जाएगे।

बता दें पिछले साल की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो रही है और 4 जून को नतीजे आएंगे।

  • पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • नतीजे 4 जून को आएंगे.
Web sitesi için Hava Tahmini widget