आज शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी सात चरणों में ही लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा, इसमें 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 लोकसभा की सीटों पर मतदान होगा। 7 मई को तीसरे चरण में 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 13 जून को चौथे चरण में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, पांचवां चरण 20 मई को होगा, इस दिन 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, 25 मई को छठे चरण में 57 और 1 जून को सातवें चरण में भी 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए हम तैयार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव पर दुनिया की नजर रहती है। निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। आयोग की टीम ने सभी राज्यों में सर्वे कर सारे इंतजाम कर लिये हैं। हमने व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनसे फीडबैक लिया।