आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल में सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। जारी लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम शामिल है। जो बहरमपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। राजनीति के मैदान में अब पूर्व क्रिकेटर कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को टक्कर देंगे।
जारी लिस्ट में इन सभी के नाम शामिल
यूसुफ पठान के अलावा अन्य 41 उम्मीदवारों के भी नाम शामिल हैं। जिनमें कांथी से उत्तम बारीक, घाटाल से अभिनेता देब, झाड़ग्राम से पद्मश्री कालीपद सोरेन, मेदिनीपुर से जून मालिया, पुरुलिया से शांतिराम महतो, बांकुड़ा से अरूप चक्रवर्ती, वर्दमान दुर्गापुर- कीर्ती आज़ाद, बीरभूम से शताब्दी रॉय, बिष्णुपुर से सुदाता मंडल खां, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, रानाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, बनगांव से बिश्वजीत दास, बैरकपुर से पार्थ भौमिक को लोकसभा का टिकट मिला है।
इसके अलावा दमदम से सौगत रॉय, बारासात से काकोली घोष दस्तीदार, बसीरहाट से हाजी नूरुल इस्लाम, जयनगर से प्रतिमा मंडल, मथुरापुर से बापी हाल्दार, डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी, जादवपुर से शायनी घोष, कोलकाता दक्षिण से मामा रॉय, कोलकाता उत्तर से सुदीप बंधोपाध्याय, हावड़ा से प्रसून बनर्जी फुटबॉलर, उलुबेड़िया से सजदा अहमद, श्रीरामपुर से कल्याण बनर्जी, हुगली से रचना बनर्जी, आरामबाग से मिताली बाग और तमलूक से देबांशु भट्टाचार्य को टिकट मिला है।