उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के उज्ज्वला लाभार्थियों को होली का बड़ा तोहफा देते हुए सरकार की ओर से 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इससे प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा।
दरअसल, ये फ्री सिलेंडर सरकार के उस ऐलान का दूसरा चरण होगा, जिसमें साल में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया गया था। मुफ्त सिलेंडर का लाभ केंद्र की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा।