राजस्थान से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सिरोही के स्वरूपगंज में बदमाशों ने एक कांस्टेबल को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। कांस्टेबल की हत्या होने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, आरोपियों की जांच के लिए पुलिस की आठ टीमों का गठन कर दिया गया है। यहीं नहीं मामले की पुलिस के आलाधिकारी खुद भी मॉनिटरिंग करने में जुटे है। वहीं कांस्टेबल की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस की मानें तो कांस्टेबल की हत्या की यह गंभीर वारदात सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना इलाके में हुई है। हत्या का शिकार हुआ पुलिस कांस्टेबल निरंजन सिंह स्वरूपगंज थाने में तैनात थे। महाशिवरात्रि के मौके पर उसनी इलाके के लौटाना गांव में आयोजित मेले में ड्यूटी लगी हुई थी। वहां देर रात लगभग 12.30 बजे दो गुटों में झगड़ा हो गया। ड्यूटी पर तैनात निरंजन सिंह उस झगड़े को शांत करवाने पहुंचे तो इसी दौरान बदमाशों ने उसन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का एक वार निरंजन के गर्दन पर लगा। जिस कारण उनकी गर्दन की नसें कट गई। अत्यधिक खून बहने से कांस्टेबल निरंजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।