उत्तर प्रदेश : महिला सिपाही ने लगाया SHO पर अभद्रता करने का आरोप, पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

यूपी की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाने में तैनात महिला सिपाही ने थाना प्रभारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सीनियर अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। महिला सिपाही ने थाना प्रभारी पर उनके साथ गलत व्यवहार, गंदी नीयत रखने, गलत हरकत करने समेत चरित्र पर कमेंट करने का आरोप लगाया है।

कृष्णानगर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही का कहना है कि थाना प्रभारी ने उसकी ड्यूटी अपने साथ हमराही के तौर पर लगा रखी है। प्रभारी निरीक्षक उस पर गंदी नीयत रखता है। यहीं नहीं प्रभारी निरीक्षक ने उसके साथ गलत हरकत भी की। इसका विरोध करने पर प्रभारी निरीक्षक ने उनसे गलत व्यवहार किया है। साथ ही चरित्र पर भी कमेंट किया है। महिला सिपाही ने पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर से शिकायत की है।

फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच विशाखा कमिटी प्रभारी डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी को सौंप दी है। मामले में एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि महिला सिपाही ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget