दिल्ली : AAP पार्टी ने लॉन्च किया लोकसभा कैम्पेन, ये नया नारा निकालते हुए CM ने कहा- ‘बेटे को अकेला मत छोड़ो…’

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने बीते दिन लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेन लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत आप पार्टी ने कैंपेन की पंचलाइन रखी है- “संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल”। दरअसल, आप मुखिया अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये कैंपेन लॉन्च किया है। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केरीवाल ने कहा है कि इंडिया गहठबंधन के सातों उम्‍मीदवारों को जिता दो, फिर दिल्‍ली में कोई आपके काम नहीं रुकने देगा।”

वहीं दूसरी तरफ पंजाब CM ने कहा कि “दिल्ली वालों से निवेदन करता हूं अरविंद केजरीवाल अकेले लड़ रहे हैं, अगर उनको दिल्ली, पंजाब और दूसरी जगह समर्थन मिले, तो 35-40 सांसद आम आदमी पार्टी के हो जाएंगे, तो पोलिटिकल पावर बनेगी। यह लोग डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं, लेकिन पिछले दिनों कठुआ से ट्रेन का इंजन बिना ड्राइवर के आ गया था, आज वही हाल देश का है।”

आगे CM मान ने कहा कि, “विधानसभा में आपने जो शक्ति दी है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन इस शक्ति को बचाने के लिये लोकसभा की शक्ति भी ज़रूरी है। अरविंद केजरीवाल जब भी कोई अच्छा काम करते हैं, तो उन्हें रोक दिया जाता है। अरविंद केजरीवाल को बार-बार कोर्ट जाना पड़ता है। मैं दिल्लीवालों से पूछना चाहता हूं कि क्या वोट उन्हें दोगे जो दवाइयां रोक रहे हैं? जल बोर्ड का भट्ठा बैठा दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली तो फ़ंडामेंटल राइट्स हैं। दिल्‍ली के सातों सांसद सिर्फ़ संसद में गालियां देने में लगे हैं।

उन्‍होंने आगे ये भी कहा कि, “ये हमें रामलीला मैदान में कहते थे कि चुनकर आओ। लेकिन वे चुनकर नहीं आते, ख़रीदकर आते हैं। आज ये लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। इन्हें (अरविंद केजरीवाल) इतनी चिट्ठियां भेज दी, जिससे प्रवर्तन निदेशालय भी किताब लिख दें। गवर्नर सिर्फ हमें ही चिट्ठियां क्यों भेजते हैं, योगी आदित्‍यनाथ से क्यों नहीं पूछते कि कितना कर्ज लिया है?”

Web sitesi için Hava Tahmini widget