नोएडा के सेक्टर-146 सेक्टर के पास एक्सप्रेस वे पर उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक हुंडई सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने मिनटों में विकराल रूप ले लिया। ग़नीमत रहीं कि आग से कोई जन हानि नहीं हुई। आग की वजह से एक्सप्रेस वे के यातायात को सर्विस लेन से निकाला गया। कुछ देर तक जाम लगा इसके बाद ट्रैफिक को सामान्य किया गया।
मामले में जानकारी देते हुए सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि कार में आग की वजह शाँट सर्किट बताई जा रही है। कार पेट्रोल और सीएनजी फिटिड़ थी। इसलिए तेजी से आग फैली। ग़नीमत रहीं किसी प्रकार का विस्फोट नहीं हुआ। जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की एक गाड़ी को भेजा गया। सबसे पहले ट्रैफिक को पुलिस की ओर से डायवर्ट किया गया इसके बाद आग पर काबू पाया गया। करीब आधे घंटे बाद आग बुझ सकी। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को एक्सप्रेस वे किनारे किया गया।