यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां रामपुर गढ़ी स्थित क्लासिक रेस्टोरेंट में मंगलवार रात सोनू जाटव की शादी थी। सोनू जाटव निगोहां कोतवाली में सिपाही के पद पर काम करते हैं। शादी के वक्त दूल्हे ने पुरोहित पर जल्दी-जल्दी मंत्र पढ़कर विवाह सम्पन्न कराने का दबाव बनाया। लेकिन जब पुरोहित इसके लिए तैयार नहीं हुआ तो दूल्हे ने पंडित को वहीं पीट दिया। जिसके बाद अब पुराहित ने निगोहां के थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ के निवासी सोनू जाटव की शादी निगोहां के रामपुर गढ़ निवासी ओमप्रकाश की बेटी से होने जा रही थी। निगोहां थाने में तैनात सिपाही ने गाजियाबाद में शादी होने की बात कहकर एसओ अनुज से छुट्टी मांगी थी। इसके बाद रात लगभग 1.30 बजे सोनू केवल करीबी लोगों के साथ बारात लेकर वहां पहुंचा। शादी शुरू हुई और पुरोहित विवेक शुक्ल ने मंत्र पढ़ने शुरू किए।
हर मंत्र का अर्थ बताते हुए पुरोहित विवाह को शास्त्रीय पद्धति से सम्पन्न करा रहे थे। इस बात से सोनू नाराज हो गए। उन्होंने पुरोहित पर जल्दी से विवाह सम्पन्न कराने का दवाब डाला। पुरोहित ने दूल्हे को समझाने की कोशिश की पर वह नहीं माने और पुरोहित को पीटना शुरू कर दिया।
इस मामले में निगोहां थाने के एसओ अनुज का कहना है कि सोनू जाटव ने गाजियाबाद में शादी होने की बात कह कर छुट्टी ली थी। पुरोहित विवेक ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसकी जांच की जा रही है।