उत्तर प्रदेश : अवैध खनन मामले में अखिलेश यादव को CBI ने भेजा नोटिस

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने तलब कर कल यानी 29 फरवरी को दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया गया। अखिलेश को बतौर गवाह पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें केंद्रीय जांच एजेंसी ने अखिलेश को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत ये नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के सामने उपस्थित होना होगा।

इसलिए किया गया अखिलेश को तलब
दरअसल, अखिलेश यादव को जनवरी 2019 में दर्ज की गई सीबीआई की उस FIR के संबंध में तलब किया गया है, जो हमीरपुर में 2012-2016 के बीच कथित अवैध खनन से संबंधित है। जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और अन्य सहित कई लोक सेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। FIR में आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों ने हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया। आपराधिक साजिश में सरकारी कर्मचारियों ने निविदा प्रक्रिया का पालन किए बिना अवैध रूप से नए पट्टे और नवीकरण पट्टे दिए। लोगों को अवैध रूप से छोटे खनिजों का उत्खनन करने की अनुमति दी गई। साथ ही लघु खनिजों की चोरी करने और धन उगाही करने की अनुमति दी गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget