दिल्ली सरकार और राज्यपाल के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार की सोलर पॉलिसी को रोक दिया है। जिसका ऐलान CM केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ही एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया था। केजरीवाल ने कहा था कि सोलर पॉलिसी से दिल्ली के बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज अरविंद केजरीवाल सरकार खुद को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति की झंडाबरदार बताती है। यहीं नहीं केजरीवाल सरकार जिस एक चीज के लिए अपनी पीठ थपथपाने से गुरेज नहीं करती, वो है बिजली का बिल। दिल्ली में फिलहाल 200 यूनिट की बिजली खर्च करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
दरअसल, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले महीने के आखिर में नई सोलर नीति की घोषणा करते हुए बिलजी का बिल जीरो करने का वादा किया था। अरविंद केजरीवाल ने नई सोलर पॉलिसी की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के हवाले से जानकारी दी थी कि जो भी नई नीति के तहत अपने छत पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनके बिजली का समूचा बिल जीरो हो जाएगा।