उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से देर शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रंगबाजी दिखाने के चक्कर में एक लड़का पुलिस जीप में बैठकर रील बना रहा है। वीडियो के वायरल होती ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना इंदिरापुरम में FIR दर्ज करा दी।
इस मामले में जानकारी देते हुए थाना इंदिरापुरम के सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद मौर्य ने बताया कि 15 फरवरी को उनकी ड्यूटी कनावनी चौकी क्षेत्र में थी। इसी दौरान कनावनी पुलिया पर भयंकर जाम लग गया। जाम को खुलवाने के लिए सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद मौर्य, हेड कांस्टेबल जयनारायण सिंह और ड्राइवर पुलिस जीप से उतर गए और जाम खुलवाने लगे। इस बीच एक लड़के ने रौब दिखाने के लिए पुलिस जीप के अंदर बैठकर और फिर उतरकर वीडियो शूट कराई।
पुलिस के अनुसार, युवक ने वीडियो को अमर्यादित गाने के साथ इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। उपरोक्त युवक ने खुद को पुलिस अधिकारी दर्शाने के लिए पब्लिक को धोखा देने के उद्देश्य से ऐसा किया। शनिवार को इंदिरापुरम थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम मोईन कुरैशी है। वो प्रेमनगर कॉलोनी में घोसिया मस्जिद गेट के पास रहता है।