ग्रेटर नोएडा : अवैध निर्माण पर फिर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 40000 वर्ग मीटर जमीन कराई गई कब्जामुक्त

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिसरख के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है। इस कार्रवाई में 40000 वर्ग मीटर से अधिक जमीन खाली कराई गई।

कई घंटों तक चली कार्रवाई
इस कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि कुछ कॉलोनाइजर बिसरख के डूब क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। वर्क सर्किल 3 के प्रबंधक प्रशांत समाधिया और सहायक प्रबंधक गौरव बघेल के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कई घंटे तक यह कार्रवाई चली। खसरा नंबर 112, 113, 116, 123 व 124 की लगभग 40 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया।

प्राधिकरण की ओर से दी गई चेतावनी
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने पहले ही चेतावनी देते हुए साफ कहा है कि प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जे की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इन कालोनाइजरों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। क्योंकि अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget