यूपी राजनीति : CM मोहन यादव का दाव खेल BJP इस तरह अखिलेश को देगी टक्कर !

2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में BJP और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ सपा मुखिया अखिलेश यादव यूपी में 80 में से 80 सीटें जीतने का दावा कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ BJP सपा के गढ़ में ही अखिलेश यादव को घेरने का प्लान बनाने में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सपा के यादव वोटबैंक को साधने के लिए यूपी में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव पर दांव खेला है। जिसके चलते आज सीएम मोहन यादव 13 फरवरी को आजमगढ़ आएंगे, जिसे सपा का गढ़ माना जाता है। वो इस क्लस्टर के अंतर्गत आने वाली पांच लोकसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी की बैठक में शामिल होंगे।

जीत का मंत्र देंगे मोहन यादव
दरअसल, आज बैठक में डॉ. मोहन यादव कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और उन्हें जीत का मंत्र देंगे। ऐसा माना जा रहा हैं कि वो जल्द ही लोकसभा चुनाव में यूपी में चुनाव प्रचार भी करेंगे। बीजेपी की इस चाल को यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की काट के तौर पर देखा जा रहा है। ताकि जो यादव वोट बैंक अखिलेश के साथ जुड़ा हुआ है उसमें सेंध लगाई जा सके।

ये सभी नेता होंगे शामिल
बताते चले कि यूपी प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री 3 बैठकों में अपेक्षित श्रेणी के पार्टी पदाधिकारियों को भी संबोधित करेंगे, जिनमें जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायच सदस्य शामिल होंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget