उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर राजेश पायलट को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की है। बता दें BJP विधायक ने ये मांग उस समय की है जब कुछ दिन पहले ही मोदी सरकार ने चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को ‘भारत रत्न’ देना का ऐलान किया है।
लेटर में BJP विधायक ने ये लिखा…
दरअसल, लेटर में BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिखा है कि ‘राजेश पायलट विपरीत परिस्थितियों में भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर बने। अदम्य शौर्य-वीरता का परिचय देकर पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटने में उनका योगदान स्मरणीय है। 1971 की लड़ाई में सेना ने उन्हें सैन्य सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, पूर्वी स्टार, संग्राम पदक से नवाजा। इसके बाद राजेश पायलट राजनीति में आए। भारत सरकार में गृहमंत्री रहते हुए पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर समेत पंजाब में शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान उन पर प्राणघातक हमले भी हुए। एक संदिग्ध दुर्घटना में राजेश पायलट का निधन हो गया। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस केस की गहनता से कभी जांच-पड़ताल तक नहीं की।’
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि राजेश पायलट से करोड़ों अनुयायियों व किसानों की जनभावना जुड़ी हुई हैं। इसलिए राजेश पायलट को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।