उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया यहां होमवर्क न करने पर टीचर ने कक्षा तीन की छात्रा को थप्पड़ मार दिया, जिसके चलते छात्र के कान का पर्दा फट गया। मामले की सूचना मिलने पर छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में जानकारी देते हुए गणेशपुरी के रहने वाले योगेश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी अवनी निकट के ही एक स्कूल में कक्षा तीन क्लास में पढ़ती है। बेटी ने होमवर्क नहीं किया था, इसी के चलते टीचर ने अवनी की पिटाई की और थप्पड़ मार दिए। अवनी के कान का पर्दा फट गया। जानकारी मिलने पर जब वह स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने बच्ची के इलाज की बात कहते हुए मामले को निपटा दिया।
पिता योगेंद्र कुमार का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उसका इलाज नहीं कराया। इसी के चलते योगेंद्र कुमार ब्रह्मपुरी थाना पहुंचे और टीचर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि योगेंद्र कुमार ने तहरीर दी है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।