बरेली : मस्जिद की छत से तौकीर ने उगला जहर कहा- ‘अगर वो दंगा चाहते हैं तो हम तैयार हैं…’

उत्तराखंड के हल्द्वानी में फैली आग अब धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी पहुंच रही है। दरअसल, हल्द्वानी हिंसा को लेकर देश के कुछ इलाकों में एक समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां बरेली जिले में भारी विरोध देखने को मिला रहा है। यहां इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने खुलकर हल्द्वानी में पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि हम बरेली को हल्द्वानी नहीं बनने देंगे।

जमकर नारेबाजी
वह अपने समर्थकों के साथ इस्लामिया ग्राउंड में गिरफ्तारी देने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान मौलाना तौकीर के साथ नमाज पढ़ने के लिए भारी भीड़ भी पहुंची जिसके बाद वहां जमकर नारेबाजी हुई। जिसके बाद हालात काबू करने के लिए भारी सुरक्षा फोर्स तैनात की गई। वहीं अधिकारियों ने तौकीर रजा को गिरफ्तारी देने के लिए इस्लामिया ग्राउंड जाने से रोका।

इस दौरान अपने समर्थकों को तौकीर रजा ने मस्जिद की छत से संबोधित करते हुए कहा कि हमें बरेली को हल्द्वानी नहीं बनने देना है। VHP और RSS हुकूमत की शह पर बेईमानी कर रहे हैं। अगर जुल्म ज्यादती होता रहा तो मुल्क के हालत खराब हो सकते हैं। इससे बहुत बड़ा ब्लास्ट हो सकता है। सरकार को हमारा साथ देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर आलाकमान दंगा चाहती है तो हम तैयार हैं। अदालतों पर टिप्पणी करते हुए तौकीर ने कहा, ‘अदालतों को खुली छूट मिलनी चाहिए. हम अब बुलडोजर बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

Web sitesi için Hava Tahmini widget