Greater Noida : अतीक की आलीशान कोठी को पुलिस ने किया कुर्क नाम था ‘मन्नत’

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की पुलिस लगातार बड़े-बड़े माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है। इसी क्रम में योगी सरकार की पुलिस ने माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद की ग्रेटर नोएडा में स्थित करोड़ो की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया है। बता दें पुलिस ने ढोल नगाड़े बजाकर यह कार्रवाई की। गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद की मौत हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी योगी सरकार उसके व उसके सहयोगियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को लगातार कुर्क कर रही है।

बताते चले कि ये कार्रवाई प्रयागराज पुलिस के आदेश पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर बीटा टू थाना पुलिस और नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित अतीक अहमद की आलीशान कोठी को कुर्क किया है। अतीक की ये कोठी सेक्टर 36, A-107 में है। इस तीन मंजिला कोठी की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी कोठी में रहकर अतीक अहमद के बेटे ने एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी।

मामले में ये बोली पुलिस
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर यह कुर्की की कार्रवाई की गई है। इस दौरान अतीक अहमद की कोठी को सील किया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget