दिल्ली : टीचर बोली- बंटवारे के समय पाकिस्तान क्यों नहीं गए:देश की आजादी के लिए तुमने कुछ नहीं किया; पेरेंट्स ने की सस्पेंड करने की मांग

दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूल सर्वोदय बाल विद्यालय के 9वीं के चार स्टूडेंट्स ने अपनी टीचर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। छात्रों के मुताबिक, टीचर हेमा गुलाटी ने 25 अगस्त को उनसे पूछा कि उनका परिवार देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान क्यों नहीं गया? टीचर ने आगे यह भी कहा कि तुमने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया। बच्चों के पेरेंट्स ने टीचर को सस्पेंड करने की मांग की है।

बच्चों ने शिकायत में बताया कि हेमा ने 23 अगस्त को कुरान और मक्का स्थित काबा के बारे में भी आपत्तिजनक बात कही थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

परिवार ने कहा- ऐसी बातों से लड़ाई हो सकती है
स्टूडेंट्स के परिवारवालों ने कहा कि ऐसी बातों से स्कूल में लड़ाई हो सकती है। क्षेत्र के विधायक और AAP नेता अनिल कुमार ने कहा- टीचर का काम बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है। किसी धार्मिक या पवित्र जगह के बारे में कमेंट नहीं करना चाहिए। ऐसा करने वालों को गिरफ्तार करना चाहिए।

टीचर को सजा नहीं देने पर दूसरों की हिम्मत बढे़गी
एक और महिला जिसके दो बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते है, उसने कहा कि ऐसे टीचर्स को सजा नहीं देने पर दूसरों की हिम्मत बढे़गी। टीचर्स को बच्चों को केवल पढ़ाना चाहिए। उन्हें जिन मामलों की जानकारी नहीं है, उन पर नहीं बोलना चाहिए। ऐसे शिक्षक जो बच्चों में भेदभाव करते है, उन्हें किसी भी स्कूल में पढ़ाना नहीं चाहिए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget