झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : भालोठ चौकी प्रभारी रमेश कुमार ACB के हत्थे चढ़ा:जब्त बाइक को छोड़ने के नाम 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश सैनी

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : खेतड़ी में पचेरी कलां थाना क्षेत्र के भालोठ चौकी में सोमवार को एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी की टीम ने चौकी प्रभारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल रमेश कुमार छीनाझपटी में थाने में बंद बाइक को वापस दिलाने के नाम पर पीड़ित से रुपए की डिमांड कर रहा था।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माईल खान ने बताया कि ढाणी भालोठ निवासी राकेश कुमार पुत्र सोमदत ने एसीबी में शिकायत दी कि करीब दो महीने पहले छीनाझपटी के मामले में उसकी बाइक को थाने में बंद कर दिया गया था। जिसकी जांच चौकी प्रभारी रमेश कुमार के पास थी।

पीड़ित राकेश कुमार अपनी बाइक वापस लेने को लेकर चौकी प्रभारी से कई बार गुहार लगा चुका। जिस पर चौकी प्रभारी ने बाइक वापस दिलाने के नाम पर पहले 12 हजार रुपए की डिमांड की। इसके बाद 10 हजार रुपए में सौदा तय हो सका।

आरोपी द्वारा रिश्वत मांगने के प्रकरण में पीड़ित की ओर से 25 अगस्त को एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर एसीबी की टीम की ओर से आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर सत्यापन करवाया गया।

इस दौरान सोमवार को जब पीड़ित 10 हजार रुपए लेकर चौकी प्रभारी के पास भालोठ चौकी में पहुंचा तो हेड कांस्टेबल द्वारा रुपए लेते ही उसने एसीबी को इशारा कर दिया। जिस पर एसीबी की टीम ने चौकी में दबिश दे दी।

इस दौरान एसीबी की टीम ने जब आरोपी चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल रमेश कुमार की तलाशी ली तो उसके पास 10 हजार रुपए बरामद हुए। जिस पर एसीबी ने आरोपी चौकी प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि एसीबी की ओर से मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है। पचेरी कलां थाना क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा हुआ है तथा भालोठ चौकी हरियाणा व राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित है। इस दौरान टीम में एएसआई सुभाष चंद्र, त्रिलोक सिंह, इसाक खान, अली हुसैन, कुमार सानू, सुरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

17 Apr
74°F
18 Apr
80°F
19 Apr
82°F
20 Apr
80°F
21 Apr
82°F
22 Apr
78°F
23 Apr
82°F
17 Apr
74°F
18 Apr
80°F
19 Apr
82°F
20 Apr
80°F
21 Apr
82°F
22 Apr
78°F
23 Apr
82°F
Weather Data Source: weather in South Carolina today
Light
Dark