झुंझुनूं-खेतड़ी : रोडवेज कर्मचारियों ने ढोल बजाकर किया विरोध-प्रदर्शन:राज्य सरकार नीतियों खिलाफ नारेबाजी, 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन

झुंझुनूं-खेतड़ी : राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के आह्वान पर सोमवार को रोडवेज के कर्मचारियों ने डिपो परिसर में ढोल बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार से जल्द 11 सूत्री मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है।

संयुक्त मोर्चा के बहादुर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ अभियान के तहत कर्मचारियों की ओर से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। कर्मचारियों के आंदोलन के सातवें चरण में खेतड़ी आगार के कर्मचारियों द्वारा ढोल बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन व राज्य सरकार की रोडवेज विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गई।

विरोध कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि राज्य सरकार से पूर्व में भी कई बार बैठक कर समझौता वार्ता की जा चुकी है। हर बार सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन समझौते आज तक लागू नहीं किए गए। काफी समय बीत जाने के बाद भी समझौते लागू नहीं होने से कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा है।

इस दौरान उन्होंने 25 सौ नई बसों की खरीद करने, महीने की पहली तारीख को वेतन एवं पेंशन का भुगतान करने, सेवानिवृत कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने, 11 हजार रिक्त पदों पर भर्ती करने सहित अन्य मांगों को लेकर बार-बार अवगत करवाया जा रहा है, लेकिन सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक समाधान नहीं करने से कर्मचारी बार-बार आंदोलन की राह पर आने को मजबूर हो रहे हैं।

सरकार द्वारा जल्द ही उनकी मांगों का समाधान नहीं करने पर 5 सितंबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल करने का आह्वान भी किया है। इस मौके पर विक्रम गुर्जर, करतार शर्मा, हरिशंकर यादव, राजेश शर्मा, बिरजू सिंह, सूरजभान आर्य, सहीराम गुर्जर, जगदीश सैनी, बजरंग सैनी, मोहम्मद असलम, शीशराम लांबा, मदनलाल जांगिड़, हरनाम सिंह, बनवारी सैनी, बुधराम यादव, जयपाल जांगिड़, लालचंद, जगलाल, वीरेंद्र सिंह, भवानी सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget