झुंझुनूं-खेतड़ी : सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता से आक्रोश:ग्रामीणों ने कहा-चैम्बर कही नीचे दबा दिए तो कही निकाल दिया

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में चल रहे सीवरेज कार्य के बाद बन रही सड़क में अनियमितता को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया है। इस दौरान ग्रामीणों ने निर्धारित मापदंड के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य करने की मांग की है। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी कस्बे में ठेका कंपनी की ओर से सीवरेज व पेयजल लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है।

सीवरेज लाईन डालने के लिए ठेका कंपनी की ओर से पूर्व में बनाई गई सड़क को तोड़ दिया गया था। अब सीवरेज व पेयजल लाइन डालने के बाद ठेका कंपनी की ओर से सीमेंटेड सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है, जो निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

उन्होंने बताया कि वार्ड 10 व 11 में सीवरेज लाइन कम्पनी लाहोटी द्वारा चालू सड़क निर्माण को लेकर मोहल्ले वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में कही सड़क व चैम्बर ऊपर है तो कहीं पर नीचे बना दिए गए । सड़क में इस प्रकार से निर्माण कार्य होने के कारण वार्ड में रहने वाले लोगों को आगामी समय में परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसके अलावा कई जगहों पर सड़क को पूर्व में बनी सड़क से नीचे कर दिया गया, जिससे मकानों में पानी भरने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण पहले की तरह किया जाए। ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर ठेका कंपनी के अधिकारी नरसी व श्रवण कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की तथा उनकी मांग के अनुसार सड़क निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया। इस दौरान रूडिप के सीनियर इंजीनियर चन्दन लाल ने मौके पर पहुंचे।

उन्होंने ठेका कंपनी के अधिकारियों को निर्धारित मापदंड के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए, जिस पर ग्रामीण सहमत होने पर काम शुरू करवाया गया। इस मौके पर पूर्वपालिका अध्यक्ष विजेश शाह, कैलाश स्वामी, पवन भार्गव, राजकपूर, सांवरमल शाह, ग्यारसी लाल, लक्ष्मीकांत जोशी, राजेश पंसारी, पवन माधोपुरिया, रमेश नायक, ग्यारसी लाल, दीनदयाल, राजेश, जावेद खान सहित अनेक लोग मौजूद थे।

19°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark