झुंझुनूं-बुहाना(बड़बर) : बड़बर में ब्लॉक स्तरीय विजेता टीम का हुआ सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-बुहाना(बड़बर) : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बडबर में शनिवार 26 अगस्त को प्रिंसिपल प्रवीण बेबी की अध्यक्षता में सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीईओ उम्मेद सिंह महला थे। प्रिंसिपल प्रवीण बेबी ने नो बैग डे पर गुड टच, बेड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चो को गुड टच, बैड टच पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। एडीईईओ उमेद सिंह महला ने सम्बलनकर्ता अधिकारी के रूप में संबोधित किया।

उन्होंने गुड टच’ व बैड टच के बारे में बताते हुए अपने बचपन, विद्यालय व राज्य को सुरक्षित बनाने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होने ग्राम पंचायत बडवर की ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेल में क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रही टीम व महिला कबड्डी टीम को योग्यता प्रमाण पत्र व मेडल वितरित किये। उन्होंने जीवन में खेलो के महत्व पर बोलते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व जिला स्तर पर भी जीतने की शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर पीटीआई सोनू यादव, टीम प्रभारी संजय यादव, वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र सिंह, सुमित्रा यादव, राजेंद्र सिंह, अरविंद, प्रदीप शर्मा, पंचायत शिक्षक राधेश्याम यादव सहित समस्त स्टाफ कर्मी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget