जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं-इस्लामपुर : ग्राम पंचायत माखर के वार्ड नंबर 13 में गंदे पानी की समस्या काफी लंबे समय से लोगों के लिए नासूर बनी हुई है। गंदे पानी की समस्या का निराकरण करने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से नाली का निर्माण भी करवाया गया था मगर नाली क्षतिग्रस्त होने से गंदे पानी की समस्या फिर से जस की तस बन गई है जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव के इसी रास्ते पर स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र व राजकीय विद्यालय स्थित है वहीं मोक्ष धाम जाने के लिए भी यही रास्ता निकलता है।
गुरुवार को भी मोक्ष धाम जाने के लिए लोगों को शव यात्रा लेकर मजबूरन गंदे पानी के बीच से निकलना पड़ा। गंदा पानी इकट्ठा होने से लोगों में बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। कृष्ण सांखला ने बताया कि इस बारे में पंचायत को कई बार अवगत भी करवाया जा चुका है मगर फिर भी समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोगों को मजबूरन दूसरा कदम उठाना पड़ेगा। वार्ड के लोगों ने ग्राम पंचायत से जल्द से जल्द गंदे पानी के भराव का निस्तारण करने की मांग की है।